Bahraich: Leopard made son its prey in front of father, father's struggle did not work

बहराइच में तेंदुए का आतंक।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


यूपी के बहराइच जिले में भेड़िए के बाद अब तेंदुए का आतंक शुरू हो गया। भेड़िये की दहशत के बीच रविवार सुबह तेंदुए ने पिता के सामने ही एक किसान को जंगल में ले जाकर अपना शिकार बना लिया। पिता ने बेटे को बचाने के लिए पांच मिनट तक संघर्ष किया लेकिन अंत में तेंदुआ भारी पड़ गया।

Trending Videos

कतर्नियाघाट में मुर्तिहा कोतवाली अंतर्गत बेझा निवासी कंधईलाल ( 35) रविवार की सुबह धर्मपुर के खेतों में बने अपने घर के पीछे मवेशी को चारा दे रहे थे। इस दौरान अचानक उनके ऊपर पीछे से तेंदुए ने हमला कर दिया। बेटे पर हमला होता देख पिता जगजीवन तेंदुए से भिड़ गए लेकिन उनका संघर्ष भी काम नहीं आया और तेंदुआ कंधई को जंगल में खींच ले गया। कुछ देर बाद कंधई का आधा खाया हुआ शव बरामद हुआ।

सूचना पर एसडीएम संजय कुमार, कोतवाल अमितेंद्र सिंह व वन टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस साल तेंदुए के 21 हमलों में 19 लोग जख्मी हुए हैं और पांच की मौत हो चुकी है।

पांच हजार की फौरी मदद

एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि परिजनों को वन विभाग की ओर से फौरी तौर पर 5000 रुपए दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मवेशियों को चारा डालते समय पीछे से तेंदुए ने हमला किया था। बचाने के दौरान पिता भी घायल हुए हैं। पीड़ित परिवार को नियमानुसार मदद की जाएगी।

तेंदुए के हमले से मौतों पर एक नजर

– 19 जनवरी को सुजौली रेंज के अयोध्यापुरवा में आयशा (11 वर्ष) की मौत

-1 मई को धर्मापुर रेंज के जलिहा में निवासी शमा (8 वर्ष) की मौत

– 13 जून को धर्मापुर रेंज के धर्मापुर निवासी शाहिद (6 वर्ष) की मौत

– 12 जुलाई को मोतीपुर रेंज के मनोहरपुरवा निवासी अरविंद कुमार (13) की मौत

– 29 सितंबर ककरहा रेंज के धरमपुर निवासी कंधई लाल (35) की मौत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *