झांसी। यदि आप मेडिकल कॉलेज में ह्रदय रोग और न्यूरोलॉजी का उपचार कराने जा रहे हैं, तो दिन देखकर जाएं। डॉक्टरों की कमी होने की वजह से ह्रदय रोग की ओपीडी सप्ताह में तीन दिन तथा न्यूरोलॉजी की ओपीडी पांच दिन बंद रहती है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही हैं, जल्द ही सातों दिन ओपीडी चलेगी।
मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियेलिटी ब्लॉक में ह्रदय रोग की ओपीडी सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलती है, जिसमें उपचार कराने के लिए 100 से ज्यादा रोगी आते हैं। वहीं, न्यूरोलॉजी विभाग की ओपीडी सिर्फ बुधवार और शुक्रवार को चलती है और शेष पांच दिन बंद रहती है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. एनएस सेंगर का कहना है कि सामान्य मेडिसिन की ओपीडी नियमित चलती हैं, जिसमें सभी रोगी देखे जाते हैं। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में स्पेशल ओपीडी चलती है। डॉक्टरों की कमी से ह्रदय व न्यूरोलॉजी की ओपीडी सप्ताह में कुछ दिन बंद रहती हैं जिन्हें नियमित संचालित करने के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है। ब्यूरो