खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”671c1e4c4961a7ef250e9107″,”slug”:”space-sought-for-setting-up-temporary-fireworks-shop-jhansi-news-c-11-jhs1002-420871-2024-10-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: आतिशबाजी की अस्थायी दुकान लगाने के लिए मांगी जगह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। सीपरी बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय चड्ढा ने महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में तीन दिन के लिए आतिशबाजी की अस्थायी दुकान लगाने के लिए जगह मांगी है। प्रधानाचार्य को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि 29 से 31 अक्तूबर तक तीन दिन के लिए स्कूल परिसर के खुले मैदान में आतिशबाजी विक्रय के लिए दुकान लगाना चाहते हैं। जो भी स्कूल की दान स्वरूप राशि होगी, वो अदा की जाएगी। पत्र में पंकज शुक्ला, शशांक गुरनानी, सोनू सुमित उपाध्याय, चित्रांक द्विवेदी आदि के हस्ताक्षर हैं। ब्यूरो