{“_id”:”671c1e2c1113b2492c09cb44″,”slug”:”counselor-found-guilty-in-students-suicide-case-service-terminated-jhansi-news-c-11-jhs1031-421061-2024-10-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: छात्रा के आत्महत्या मामले में काउंसलर दोषी, सेवा समाप्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी
बरुआसागर। जवाहर नवोदय विद्यालय में बीते माह सीनियर छात्राओं द्वारा की जा रही रैगिंग से परेशान होकर कक्षा 9 की छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी। जिसमें जांच समिति ने विद्यालय में तैनात काउंसलर को दोषी मानते हुए सेवाएं समाप्त कर दी हैं।
28 सितंबर को सीनियर छात्राओं की रैगिंग से परेशान होकर विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा अनुष्का पटेल ने हाॅस्टल की रैलिंग पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस संबंध में नवोदय विद्यालय संभाग समिति लखनऊ के सहायक आयुक्त एचएल पांडेय भी घटना की जांच करने पहुंचे थे। जांच उपरांत विद्यालय में काउंसलर के पद पर तैनात एक महिला कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी गई है। इस संबंध में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आरपी तिवारी ने बताया कि विद्यालय की छात्रा अनुष्का पटेल के आत्महत्या के मामले में जांच अभी भी जारी है, लेकिन नवोदय विद्यालय केंद्रीय कार्यालय द्वारा इस घटना में प्रथम दृष्टया संविदा पर तैनात काउंसलर नेहा गुप्ता की लापरवाही पाई गई है। जिसके चलते उनकी सेवा को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया गया है।