दतिया। जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम हथलई के बाईपास पर शुक्रवार को सुबह अवैध रेत भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर चालक ने रेत कंपनी के कर्मचारी को रौंद दिया। कर्मचारी को उसके साथी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
ग्राम अटा जिला शिवपुरी निवासी अंकित (21) राजस्थान की कंपनी में काम करता था। शुक्रवार को सुबह सात बजे वह अपने ममेरे भाई अनंत सिंह पाल, संतोष शर्मा, जीतू शर्मा, अनिल यादव और गोलू यादव के साथ कार से ग्राम हतलई बाईपास मोड़ पर पहाड़ी के पीछे पहुंचा। सभी कर्मचारी कंपनी को रेत से भरे ट्रैक्टरों की लोकेशन बताने के लिए रोड पर खड़े हो गए। इस दौरान ग्राम छता की ओर से रेत से भरा ट्रैक्टर आता देख कर्मचारी अंकित पाल सड़क पर खड़ा हो गया और ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया। लेकिन ट्रैक्टर चालक उसे रौंदता हुआ वहां से भाग निकला।
गंभीर हालत में उसके साथी कर्मचारी अंकित को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक अंकित के पिता वीरबल पाल की रिपोर्ट पर आरोपी ट्रैक्टर चालक अभिषेक निवासी ग्राम छोटा भांषड़ा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।