न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालौन
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sat, 26 Oct 2024 10:15 PM IST

Jalaun: Cattle hit OHE after coming in contact with Chhapra Mail, trains stuck

मवेशी के टकराने के बाद ओएचई लाइन का टूटा इंसुलेटर
– फोटो : अमर उजाला



झांसी-कानपुर रेलखंड के एरच रोड स्टेशन के पास कानपुर-झांसी के अप ट्रैक पर छपरा मेल (11124 अप) से अन्ना मवेशी टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मवेशी उछलकर ओएचई से टकरा गया। इससे ओएचई ट्रिप हो गई। कई ट्रेनें जहां के तहां खड़ी हो गईं। घटना शनिवार की दोपहर साढ़े तीन बजे की है। बरौनी से ग्वालियर जाने वाली छपरा मेल से अन्ना मवेशियों का झुंड टकरा गया। टक्कर के बाद एक अन्ना मवेशी उछलकर ओएचई से टकरा गया। इससे अप ट्रैक की ओएचई का तार टूट गया, जबकि डाउन ट्रैक की ओएचई ट्रिप हो गई।

इस हादसे के बाद छपरा मेल खड़ी हो गई। बाद में सूचना पर झांसी से डीजल इंजन भेजा गया। इसे छपरा मेल में लगाया गया। वहीं, पुणे से गोरखपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन नंबर 01431 को मोंठ स्टेशन पर 3.48 बजे से 5.12 बजे तक रोककर चलाया गया। जबकि गोरखपुर से यशवंतपुर जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस को पिरौना स्टेशन पर 3.55 बजे से रोक दिया गया। इस ट्रेन को डाउन ट्रैक से डायवर्ट कर निकाला गया। सूचना पाकर उरई से टीआरडी के सीनियर सेक्शन इंजीनियर व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। ट्रैक से गिरे मवेशी को हटाया गया। झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के कारण ओएचई लाइन ट्रिप हो गई थी। विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर ओएचई को ठीक किया। जल्द ट्रैक बहाल हो जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *