श्रावस्ती में सुबह-सुबह तेज रफ्तार बस ने आठ वर्षीय बालक को रौंद दिया। मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है।
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”671dc895563050c709054755″,”slug”:”bus-ran-over-eight-year-old-boy-in-shravasti-he-died-on-spot-angry-villagers-created-ruckus-2024-10-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: सुबह-सुबह बस ने आठ वर्षीय बालक को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत; आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मौके पर हंगामा करते ग्रामीण, मौजूद पुलिस
– फोटो : संवाद
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में रविवार की सुबह तेज रफ्तार बस ने बालक को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से घरवालों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बस चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया।
हादसा हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के गौसपुर स्थित नई बस्ती का है। यहां के रहने वाले राजन का बेटा शिवम (8) सुबह घर के पास था। इसी समय यहां से गुजर रही तेज रफ्तार निजी बस ने उसे टक्कर मार मार दी। वह उछलकर सड़क पर जा गिरा।