रायबरेली। गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में रायबरेली कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन और सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिलाने व मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की।
बुधवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन कार्यकारिणी की आपात बैठक कमलेश चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लेकर दीवानी कचहरी परिसर में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया गया।
वहीं रायबरेली कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन व जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक भी हुई। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करके सदर तहसील तक पैदल मार्च किया और गाजियाबाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
जिसमें मांग की गई कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। घायल अधिवक्ताओं को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने व दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग भी की। इस मौके पर अध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदम प्रसाद श्रीवास्तव, रामेंद्र सिंह, करुणा शंकर त्रिपाठी, पंकज सचिन बाजपेई व अश्वनी त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।