
10:55 बजे सीएम का हेलीकॉप्टर कन्वेंशन सेंटर में बने हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से सीधे सीएम सुबह 11 बजे भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचेंगे और विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद समारोह में हिस्सा लेंगे। वह विजेता टीम और खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। यहीं पर सीएम का संबोधन भी होगा। दोपहर 12 बजे कन्वेंशन सेंटर के लिए रवाना होंगे। कन्वेंशन सेंटर पहुंचने के बाद एक घंटे तक झांसी के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 01:40 बजे कन्वेंशन सेंटर से हेलीकॉप्टर से जालौन के लिए रवाना हो जाएंगे।