जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए प्रकाशित की गई मतदाता सूची का दोबारा एल्डर्स कमेटी और चुनाव कमेटी ने अवलोकन किया। इस दौरान कुछ नाम दोहराए गए थे तो कुछ नाम गलत थे। ऐसे 17 नामों को मतदाता सूची से हटा दिया गया। इसके अलावा, जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सचिव के नाम सूची से हटा दिए गए। यानी कुल 19 लोगों के नाम सूची से हटाए गए हैं। वहीं, सीओपी नंबर मिलने के बाद 26 अधिवक्ताओं के नाम सूची में जोड़े गए हैं।

समिति के अध्यक्ष प्रकाश नारायण द्विवेदी ने नई समिति के सदस्यों और चुनाव समिति के अधिवक्ता के साथ बैठक की। इसमें पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला और पूर्व सचिव केपी श्रीवास्तव को सूची से हटा दिया गया। यह सूची सार्वजनिक सूचना कार्यालय में पोस्ट कर दी गई है तथा इसे आधिकारिक वेबसाइट पर भी प्रकाशित किया जाएगा। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि मतदाता सूची से नाम हटाए जाने के बाद कोई मतदाता वोट नहीं डाल सकेगा। कुल 2066 मतदाताओं में से अब 2004 मतदाता ही अपने मत का प्रयोग करेंगे। इससे पहले मंगलवार को तीन अधिवक्ताओं के नाम सूची से हटाए गए थे। बैठक में कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन श्रीवास्तव, चुनाव समिति के वरिष्ठ सहायक चुनाव अधिकारी जगदीश प्रसाद, प्रमोद कुमार शर्मा, केके गुप्ता, नंद किशोर भट्टा, रवि मोहन माथुर एवं सहायक चुनाव अधिकारी इंदिरा कोपिया यादव आदि मौजूद रहे।