
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”68e776879c6fead1e402d265″,”slug”:”video-jhansi-cm-yogi-gave-the-gift-of-a-mini-stadium-2025-10-09″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: सीएम योगी ने दी मिनी स्टेडियम की सौगात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों में दंगाई और माफिया हावी थे माफिया सौदेबाजी करते थे आज तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। सीएम ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब 1947 में भारत आजाद हुआ था, उसके बाद से खुद को सेक्युलर दिखने की होड़ सी मच गई। भारत के मूल्यों को गाली देने वाले खुद को सेक्युलर कहने लगे। ऐसे लोगों का मंचों पर सम्मान भी किया गया। जबकि, ऐसे लोग अलगाववाद को बढ़ावा देते थे। कार्यक्रम में उन्होंने क्षेत्रीय खेलकूद स्वरों के विजेताओं को सम्मानित भी किया। साथ ही सीएम ने भानी देवी गोयल इंटर कॉलेज में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा भी की।