आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह बृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि संगम से सरयू तक की पदयात्रा की तिथि में बदलाव किया गया है। अब यह पदयात्रा 12 नवंबर से 24 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। बिहार चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर जूता मारने से जुड़े वायरल वीडियो पर संजय सिंह ने कहा कि यह सब भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों की ओर से फैलाया जा रहा है। सीजेआई के नाम पर वीडियो बनाकर प्रसारित किया जा रहा है। यह भाजपा व आरएसएस के नेतृत्व से प्रेरित है। देश के दलितों और वंचितों को अब जागृत होना होगा, ताकि बिहार चुनाव में इन ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके।
मायावती ने सीजेआई पर हमले की निंदा तक नहीं की- संजय सिंह
अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि यह उनका आंतरिक मामला है। इसमें कोई गलत बात नहीं है। वहीं, मायावती की रैली पर कहा कि कांशीराम की पुण्यतिथि के मौके पर उन्होंने सीजेआई पर हुए हमले की निंदा तक नहीं की। यह दलित समाज के लिए निराशाजनक है। दलित समाज को यह उम्मीद थी कि रैली में कम से कम दो लाइन बोलकर सीजेआई पर हमले की निंदा करेंगी। लेकिन, उन्होंने यह भी उचित नहीं समझा, जो मेरे लिए अफसोस की बात है।