Deepotsav in Ayodhya: अयोध्या में राम का वनवास पूरा हो गया। राजा राम सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या नगरी पहुंचे। यहां सीएम योगी के साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने उनकी अगवानी की।
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”6722360a844dedcbb10f327e”,”slug”:”lord-ram-reached-ayodhya-ram-s-city-bathed-in-grandeur-and-devotion-ram-sita-arrived-in-pushpak-vimaan-after-2024-10-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अयोध्या पहुंचे राजा राम: भव्यता और श्रद्वा में नहाई राम की नगरी, वनवास के बाद पुष्पक विमान से सीता सहित पहुंचे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अयोध्या में दीपोत्सव।
– फोटो : अमर उजाला।
अद्भुत, अद्वितीय, अनुपम व अप्रतिम…अयोध्या में श्रीराम का भव्य राजतिलक हुआ तो रामनगरी में त्रेतायुग जीवंत हो उठा। दीपोत्सव पर बुधवार को रामनगरी का हर जन-मन राममय दिखा। रामकथा पार्क में आयोजित श्रीरामराज्याभिषेक समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरु वशिष्ठ के रूप में भगवान श्रीराम का राजतिलक किया। 14 वर्ष का वनवास पूरा कर व लंका विजय के बाद रविवार दोपहर 3:35 बजे जब श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण सहित हेलीकॉप्टर रूपी पुष्पक विमान से अयोध्या पहुंचे तो पूरी रामनगरी जयश्रीराम के उद्घोष से गूंज उठी।