संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 31 Oct 2024 09:23 PM IST
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”6723a7dfb3495954200bb848″,”slug”:”thieves-stole-jewellery-and-cash-from-three-houses-orai-news-c-224-1-ori1005-121667-2024-10-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: चोरों ने तीन घरों से उड़ाई जेवर-नकदी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Thu, 31 Oct 2024 09:23 PM IST

उरई। एक ही गांव में चोरों ने तीन घरों से जेवर-नकदी चोरी कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर जल्द ही चोरों को पकड़कर चोरी का खुलासा करने की बात कही।
गोहन थाना क्षेत्र के उगरापुर गांव में बुधवार रात ज्ञान सिंह के घर के पीछे से सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते से घुसकर कमरे में रखे बक्से, बैग व 22 हजार रुपये रुपये चोरी कर लिए। वहीं, लक्ष्मी के घर से चोरों ने दो सूटकेस चोरी कर लिए। लक्ष्मी ने बताया कि चोर उसके घर से एक सूटकेस में रखे कागजात व एक सूटकेस में दस तोला चांदी, कपड़े आदि चोरी कर ले गए।
चोर सूटकेस बाग में फेंककर भाग गए। इसके बाद चोरों ने पवन सिंह के घर से बक्सा चोरी कर लिया। जिसमें रुपये व जेवर आदि रखे थे। चोर बक्सा पड़ोस के खेत पर फेंककर भाग गए। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी वरुण कुमार ने मौके पर जांच पड़ताल की। सीओ का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।