संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Thu, 31 Oct 2024 03:00 AM IST

Cheating of eight to Rs 1.67 crore including three doctors



लखनऊ। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर तीन डॉक्टरों सहित आठ लोगों से साइबर जालसाजों ने 1.67 करोड़ रुपये ठग लिए। सभी ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है।

एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड निवासी डॉ. योगेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक तीन सितंबर को एक कंपनी के वाट्सएप ग्रुप पर उन्हें जोड़कर ऑनलाइन ट्रेडिंग की जानकारी दी गई। कंपनी का एप डाउनलोड करने के बाद पत्नी सुनीता के नाम पर 32.29 लाख रुपये कई बार में निवेश किए। 25 सितंबर को खाते में 2.86 करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया गया। जब रकम निकालने लगे तो उनसे 37 लाख रुपये मांगे गए। शक होने पर पता चला कि उनके साथ ठगी की गई है। इंदिरानगर सी-ब्लॉक निवासी डॉ. बृजरानी पांडेय को ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़ गोल्ड व डायमंड बिडिंग में मुनाफा दिलाने की बात कही गई। उन्होंने 5 से 7 अक्तूबर के बीच 30.12 लाख रुपये अलग-अलग खाते में ट्रांसफर किए। जब उन्होंने निवेश की रकम मांगी तो जालसाजों ने रुपये निकालने के लिए और रुपये मांगे। दोनों पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

मंझनपुर चौराहे से आटो से जाते मुसाफिर।     संवाद

मंझनपुर चौराहे से आटो से जाते मुसाफिर। संवाद

मंझनपुर चौराहे से आटो से जाते मुसाफिर।     संवाद

मंझनपुर चौराहे से आटो से जाते मुसाफिर। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *