उरई/कदौरा। नगर की सड़कों और जल निकासी के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बजट के लिए नगर पंचायत कार्यालय परिसर में हुई बोर्ड की बैठक में कई प्रस्ताव पास किए गए हैं। नगर पंचायत सभी तालाबों का सुंदरीकरण भी कराएगी।
नगर पंचायत कार्यालय परिसर में बोर्ड की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना शिवहरे की अध्यक्षता और ईओ राम अचल कुरील की मौजूदगी में हुई। वरिष्ठ लिपिक रमेश यादव ने प्रस्ताव पढ़कर सुनाया। सभासदों ने जल निकासी और खराब सड़कों की मरम्मत का प्रस्ताव रखा। अध्यक्ष ने बताया कि शासन को डीपीआर बनाकर भेजी गई है। इससे नगर में 10 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराया जाएगा, जिसमें प्रमुखता से सड़कों की खस्ताहालत को सही करवाना शामिल रहेगा।
15वें वित्त के बजट से नगर को रोशन करने के लिए लाइट खरीदी जाएंगी। इस दौरान सभासद शरीफ खान, गंभीर गौतम, राजेश अनुरागी ने बोर्ड की बैठक में सड़कें और जल निकासी का मास्टर प्लान बनाने के लिए अध्यक्ष से अनुरोध किया। अध्यक्ष ने विचार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद सदर तालाब और अन्य तालाबों के सुंदरीकरण का मामला कुछ सदस्यों ने उठाया। अध्यक्ष ने कहा कि एसएचडीपी कॉलोनी से अवैध कब्जाधारकों को हटाकर पात्र और जरूरतमंद व्यक्तियों को आवंटित किया जाएगा। इस दौरान सभासद राजवीर विश्वकर्मा, गौतम गंभीर, गीता देवी, विजयलक्ष्मी, सविता, करिश्मा, राजेश, राकेश प्रजापति, वाशिम राइन, शकील राईन आदि मौजूद रहे।