एआईयू ने खेलों के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए किया नियमों में बदलाव
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) की तरफ से खेलों का स्तर ऊंचा उठाने के उद्देश्य से एथलेटिक्स और अन्य खेलों में न्यूनतम मानक लागू कर दिए गए हैं। यह मानक वर्ष 2025-26 से समस्त विश्वविद्यालयों में लागू होगा। मानक का पालन न करने वाले पर 3000 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय और कुलसचिव ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि यह निर्णय खेलों के स्तर को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। विश्वविद्यालय खेल सचिव डॉ. सूरजपाल सिंह कसाना ने बताया कि उक्त मानकों की जानकारी संबद्ध महाविद्यालयों को दे दी गई है। एआईयू ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिताओं के लिए विभिन्न स्पर्धाओं में न्यूनतम योग्यता मानक (एमक्यूएस) निर्धारित किए हैं। ये मानक पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए अलग-अलग हैं। ट्रैक इवेंट, फील्ड इवेंट, रिले, वॉक, हाफ मैराथन, स्टिपलचेज, डेकाथलॉन और हेप्टाथलॉन इसमें शामिल हैं।
