बहराइच के दरगाह थाना के डिगिहा स्थित एक्सिस बैंक में अज्ञात कारणों से लगी आग में लाखों का सामान जल गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”67246edd59b045dbec0b6429″,”slug”:”fire-broke-out-in-axis-bank-in-bahraich-2024-11-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bahraich: एक्सिस बैंक में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख, घटना के कारणों की जांच शुरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अज्ञात कारणों से लगी आग।
– फोटो : amar ujala
शहर के दरगाह थाना इलाके में स्थित एक्सिस बैंक में बृहस्पतिवार रात को अज्ञात कारणो के चलते आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने बैंक से धुआं उठता देख दमकल विभाग व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। तब तक बैंक में रखा समान जलकर राख हो गया।
दरगाह थाना के डिगिहा में एक्सिस बैंक संचालित है। देर रात अज्ञात कारणों से बैंक में आग लग गई। आग लगने की जानकारी होने पर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस दौरान बैंक के सभी कंप्यूटर समेत अन्य सामान जल गया, जिससे लाखों के नुकसान का अनुमान है। दरगाह थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया आग कैसे लगी जांच पड़ताल की जा रही है।