उरई। दिवाली पर गोरखपुर से मुंबई आने जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी गई। यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। अतिरिक्त कोच लगाने के बावजूद यात्रियों की संख्या ज्यादा रही। इसके चलते ट्रेनों को अतिरिक्त रोककर भी चलाया गया। रेलवे ने तीन नवंबर से छपरा (बिहार) से मुंबई के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के संचालन की घोषणा की है।

बुधवार को गोरखपुर से मुंबई जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आठ घंटा देरी से आई। गोरखपुर से सिकंदराबाद जाने वाली राप्ती सागर एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटा, अहमदाबाद से बनारस जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस एक घंटे देरी से आई। मुंबई से गोरखपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन नंबर 01080 भी ढाई घंटा देरी से आई। पुणे से लखनऊ जाने वाली ट्रेन एक घंटा 20 मिनट देरी से पहुंची। मुंबई से प्रतापगढ़ जाने वाली उद्योगनगरी चार घंटे देरी से आई। उद्योगनगरी एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि दस मिनट अतिरिक्त रोककर चलाया गया। इसके अलावा ग्वालियर से बरौनी व बरौनी से ग्वालियर जाने वाली छपरा मेल को अतिरिक्त रोककर चलाया गया। छपरा मेल में रेल प्रशासन ने सात सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाए हैं। पनवेल, इंटरसिटी व मेमू, कुशी नगर आदि ट्रेनों को भीड़ के कारण अतिरिक्त रोककर चलाया गया।

पीआरओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि स्थानीय रेलवे स्टाफ को निर्देशित किया है कि वह लगातार ट्रेनों के बारे में एनाउंसमेंट कराए और अपने विवेक के अनुसार ट्रेनों का संचालन भीड़ को देखकर कर सकते हैं। एआरएम केके आर्या ने बताया कि रोडवेज डिपो के बेड़े की सभी बसों के संचालन के निर्देश दिए गए है। स्टाफ से कहा गया है कि यात्रियों की डिमांड के अनुसार बसों का संचालन करें। झांसी क्षेत्र के लिए बसें चलाई जा रही है। यातायात निरीक्षक उदय गोयल ने बताया कि बसों की जांच भी की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *