बबीना(झांसी)- दीपावली के दूसरे दिन बुंदेलखंड क्षेत्र में मोनिया नृत्य की परंपरा होती है, जिसे विशेष रूप से मोनी बाबाओं की टोली द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। मोनी बाबा आमतौर पर युवा पुरुष होते हैं, जो साधुओं जैसा रूप धारण करते हैं। वे रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं और अपने चेहरे पर विशेष रूप से आकर्षक और पारंपरिक मेकअप करते हैं। यह टोली घर-घर जाकर नृत्य प्रस्तुत करती है और गीत गाती है।

मोनिया नृत्य के दौरान मोनी बाबा अपने गीतों के माध्यम से हंसी-मजाक करते हैं, जिससे ग्रामीण लोगों का मनोरंजन होता है। इस दौरान वे आमतौर पर घर के मालिकों से आशीर्वाद और दान मांगते हैं। यह नृत्य बुंदेलखंड में खुशी और उल्लास का प्रतीक है, जो दीपावली के बाद के उत्सव का अभिन्न अंग है।

इसी सिलसिले में आज शुक्रवार को बबीना कस्बे के शास्त्री नगर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बबीना नगर अध्यक्ष शैलेश सोनू शिवहरे के निवास पर मोनिया टोली का भव्य स्वागत किया गया। उनके पिता रामप्रसाद शिवहरे ने मोनिया टोली का तिलक कर आदरपूर्वक स्वागत किया और उन्हें मिष्ठान वितरण एवं श्री फल भेंट कर सम्मानित किया। यह टोली ललितपुर जिले के पूराकला गांव से आई थी और अपने शानदार नृत्य प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। मोनिया टोली के इस प्रदर्शन ने दीपावली के उत्सव में और भी रंग भर दिए, जिससे वहां उपस्थित सभी लोगों का मन प्रफुल्लित हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *