बबीना(झांसी)- इस दीपावली पर बबीना कस्बे की पुलिस एवं पत्रकारों ने एक नई पहल की शुरुआत करते हुए दरियादिली का परिचय दिया है। दीपावली की पूर्व संध्या पर बबीना की समीपवर्ती नई बस्ती में जाकर बुधबार की शाम करीब 7:00 बजे आदिवासी समुदाय के बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से मिष्ठान एवं फलों का वितरण किया। पुलिस एवं पत्रकारों के हाथों से दीपावली जैसे बड़े पर्व पर मिठाई व फल पाकर गरीब तबके के बच्चों और बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी की मुस्कान बिखर गई।
आपको बताते चलें कि बबीना थाना अध्यक्ष सुशील कुमार द्विवेदी एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई बबीना के संरक्षक मोहम्मद हनीफ, नगर अध्यक्ष शैलेश सोनू शिवहरे तथा ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश मोदी,मनीष यादव रिंकू की एक संयुक्त चर्चा हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि इस दीपावली पर एक ऐसे स्थान को चुना जाए जहां गरीब बच्चों और बुजुर्गों को मिठाई व फल वितरित करके दीपावली के अवसर पर उनका भी मुंह मीठा कराया जाए। चर्चा पर सहमति बनते ही बबीना थाना अध्यक्ष सुशील कुमार द्विवेदी एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष शैलेश सोनू शिवहरे के संयुक्त नेतृत्व में बुधवार को शाम करीब 7:00 बजे बबीना के टोल प्लाजा के पास स्थित नई बस्ती जहां ज्यादातर आदिवासी समुदाय के लोग निवास करते हैं, को जाकर मिठाई का डिब्बा और फल वितरित किए गए।
इस अवसर पर बच्चों और बुजुर्गों तथा महिलाओं को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सहयोग से बबीना थाना अध्यक्ष सुशील कुमार द्विवेदी एवं बैदौरा चौकी इंचार्ज अश्वनी तिवारी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बबीना नगर अध्यक्ष शैलेश सोनू शिवहरे, संरक्षक मोहम्मद हनीफ, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश मोदी ,मनीष रिंकू यादव तथा दीवान थाना बबीना माजिद खाँन, कांस्टेबल धर्मेंद्र, पत्रकार गौरव कुमार आदि द्वारा मिठाई और फल वितरित किए गए।
आपको यह भी बता दें कि जैसे ही शाम के समय पुलिस और पत्रकारों की टीम नई बस्ती पहुंची तो वहां मौजूद लोग कुछ समय के लिए यह सोचने के लिए विवश हो गए कि यहां पुलिस और पत्रकार क्यों आए हैं? लेकिन जैसे ही लोगों को पता चला पुलिस और पत्रकार वहां उनके चेहरों पर दीपावली की मुस्कान देखने आए हैं। तथा उनका मुंह मीठा कराने आए हैं, तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
दीपों के महापर्व दीपावली को पुलिस ने बनाया यादगार गरीबों में बाटी दीपावली की खुशियां
गरौठा झांसी।पुलिस आमजन की सुरक्षा के साथ साथ अब गरीबों की दीपावली को यादगार बनाने में जुटी है।
आज छोटी दीपावली के पर्व को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने टोला ग्राम के पास रहने वाले घुमंतू जनजाति के लोगों की गरीब बस्ती में पहुंचकर गरीब परिवारों में मिष्ठान दीपक मोमबत्ती का वितरण किया।
इसके साथ ही उनकी समस्याओं से रूबरू होकर समस्याओं के निदान का भरोसा दिलाया।
बस्ती में मौजूद बच्चों को मोमबती व फुलझड़ी देकर दीपावली को आमजन की भांति सकुशल मनाये जाने के लिए प्रेरित किया
एवं तेज आवाज के पटाखे से बच्चों को दूर रहने के लिए कहा।
उन्होंने कहा सभी लोगों से दीपावली का पर्व मिलजुलकर शांति व सौहार्द पूर्वक मनाए जाने की अपील की।
बस्ती के लोग मिठाई मोमबत्ती बा अन्य सामान पाकर खुशी से झूम उठे।
इस मौके पर एसआई मनु एसआई सुजाता पुलिस कांस्टेबल राजू पाल ड्राइवर मुनेष राजपूत सहित पुलिस बल मौजूद रहा।