Diwali festival celebrated by offering 56 bhogs to Ghanshyam Maharaj at Chhapiya temple in Gonda

छपिया मंदिर में घनश्याम महाराज को लगा छप्पन भोग
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के गोंडा में शनिवार को भगवान घनश्याम महराज की जन्मस्थली स्वामी नारायण छपिया मंदिर में दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया गया। मसकनवा स्थित भगवान घनश्याम महाराज की जन्मस्थली मंदिर सहित पूरे मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया। मंदिर के सामने पवित्र नारायण सरोवर पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया। 

लक्ष्मी पूजन, गणेश पूजन के बाद भगवान की आरती की गई। दीपावली के दूसरे दिन मंदिर में गोवर्धन पूजा की गई। अन्नकूट, छप्पनभोग लगाया गया। मैसूर, मगज, बर्फी, बालूशाही, बूंदीचूर सहित छप्पन प्रकार का भोग लगाया गया। मंदिर के महंत देव स्वामी, गुरु स्वामी जगत प्रकाश, कोठारी विष्णु स्वामी ने यजमान रमेश भाई पटेल सहित अन्य हरिभक्तों के साथ भगवान की पूजा-अर्चना व आरती की। 

यह भी पढ़ेंः- UP By-Election: बटेंगे तो कटेंगे पर मायावती का वार, बोलीं-बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *