संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Sun, 03 Nov 2024 12:47 AM IST

DCA Jalaun's bowler Devansh selected in Under 19 team



उरई। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन जालौन जोन के बॉलर देवांश चतुर्वेदी का चयन कूच बिहार ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की अंडर 19 टीम में हुआ है। उत्तर प्रदेश की टीम अपना मुकाबला छह नवंबर से मध्य प्रदेश के विरुद्ध बरेली में खेलेगी। इटावा निवासी बॉलर देवांश चतुर्वेदी इटावा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। डीसीए अध्यक्ष के रविंद्र नायक, डीसीए के संस्थापक श्यामबाबू और सभी पदाधिकारियों ने देवांश के यूपी की अंडर 19 टीम में चयन होने पर डीसीए की उपलब्धि बताया और शुभकामनाएं दी। इससे पहले देवांश यूपी टी 20 के पहले सीजन में गोरखपुर टीम से खेले थे। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *