मुहम्मदाबाद। कस्बा डकोर में बुंदेलखंड स्तरीय चाचर दिवाली नृत्य एवं लोकगीत प्रतियोगिता में बुंदेलखंड के जालौन, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, बांदा व झांसी के दिवारी नृतकों की एक दर्जन टीमों ने भाग लिया। इसमें टीमों ने परंपरागत तरीके से नृत्य के साथ लोकगीतों से समा बांधा। दिवारी नृत्य में झांसी के पठगुवां की टीम ने प्रथम एवं डकोर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का आयोजन कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड (कृभको) जालौन के क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर इकाई में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व सांसद व कृभको अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने भगवान कृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया। चाचर दिवारी नृत्य प्रतियोगिता में डकोर क्षेत्र समेत हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट की टीमों ने एक दूसरे पर लाठियों के प्रहार और बचाव के हैरत अंगेज करतब दिखाए। टीमों ने पिरामिड, उलटी गुलाटी, हवा में उछाल मारते हुए लाठियों का मिलान किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला झांसी के पठगुवां व डकोर की टीम के बीच हुआ। यह मुकाबला एक दूसरे को कांटे की टक्कर देते हुए करीब आधा घंटा चला। जिसमें पठगुवां टीम के कप्तान वकील यादव ने प्रतिद्वंद्वी डकोर की टीम के कप्तान राजपाल को पराजित कर दिया। दर्शकों ने तालियां बजाकर टीमों का उत्साहवर्धन किया। आयोजकों ने विजेता टीम को उपहार स्वरूप 21 हजार व उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये भेंट किए।
प्रतियोगिता के दौरान लोकगायक राजेंद्र सिंह गुर्जर, बृजेंद्र सिंह गुर्जर, अनीता दंगी, कोमल ने बुंदेलखंड के लोकगीतों का गायन कर प्रतियोगिता में चार चांद लगाए। कृभको अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी भाइचारे को मजबूती मिलती है। कहा समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। इस दौरान कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिशुपाल सिंह यादव, छत्रपाल यादव, तेजपाल यादव, सोनू यादव, महेंद्र यादव, संजय यादव, विवेक, मनोज यादव, पुष्पेंद्र यादव, रूपेश पटेरिया, अतुल यादव आदि मौजूद रहे।