संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Sat, 02 Nov 2024 11:39 PM IST

Dirt spread near the temple, complaint in municipality



उरई। शहर के मोहल्ला गोपालगंज स्थित संतोषी मंदिर के पास निवासियों ने गली में लगे कूड़े और गोबर के ढेर को हटवाने के लिए नगर पालिका में शिकायत की। शिकायत करते हुए संतोष कुमार, रामू पांचाल, नारायणदास, संजय वर्मा, संजय गुप्ता ने बताया कि वार्ड नंबर 33 बंबी रोड गोपालगंज संतोषी माता मंदिर की गली में कूड़े का ढेर महीने से लगा है। एक दो बार साफ होता है फिर से स्थिति जस के तस हो जाती है। कूड़े के साथ गोबर भी पड़ा रहता है। मंदिर जाने वाले और आसपास बने हुए घरों के लोगों को काफी समस्या हो रही है। सफाई करवाकर कूड़े के ढेर को कहीं दूसरी जगह लगवाने की मांग की। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *