तमंचा लहरा रहे युवक को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी ने तमंचे से फायरिंग कर दी थी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार शाम पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। टीम को उसके पास से तमंचा कारतूस व बाइक मिली है। आरोपी के ऊपर विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज हैं। उसके दो साथी मौके से भाग गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।