Ruby will come above poverty line first name in selection list

Ruby
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी के गोसाईगंज क्षेत्र के सलौली गांव की रूबी जल्द ही गरीबी के दंश से बाहर निकलेंगी। यूपी सरकार की गरीबी मुक्त योजना की चयन सूची में उनका पहला नाम है। मुख्य सचिव खुद दिवाली के दिन 31 अक्तूबर को सलौली गांव पहुंचे। 

निर्धन परिवार से मुलाकात की, योजना के सभी मानकों के आधार पर रूबी के परिवार को योजना के पहले लाभार्थी के तौर पर चयन किया। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सबसे निचले स्तर पर जीवन-यापन करने वाले परिवारों का जीवन स्तर सुधारने के लिए जीरो पावर्टी स्कीम की शुरुआत की है। 

योजना के तहत प्रदेश के 25 लाख गरीब परिवारों की आय 1.25 लाख रुपये सालाना (प्रति परिवार) करने का लक्ष्य लिया है। इन परिवारों को चिह्नित करने के लिए प्रदेश भर में अभियान चल रहा है। रूबी के चयन के साथ ही इस योजना का धरातल पर अमल शुरू हो गया है।

इसी कड़ी में मुख्य सचिव अपनी पत्नी रश्मि सिंह के साथ गुरुवार को गोसाईगंज (लखनऊ) के सलौली गांव पहुंचे। वहां उनकी मुलाकात जीरो पावर्टी स्कीम के जरूरतमंद परिवार रूबी से हुई। रूबी के पति राम सागर मजदूरी करते हैं। वह भी खेत मजदूरी करती हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *