air pollution increased in Balrampur After Diwali people having trouble breathing due to haze

बलरामपुर में दो दिन से छाई धुंध
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में दीपावली पर दो दिनों तक जले पटाखों का विषैला धुआं हवा में घुलने से प्रदूषण बढ़ गया है। धुंध के कारण सुबह जहां दृश्यता करीब 200 मीटर रही। वहीं नमी और प्रदूषण के चलते रविवार को पूरे दिन धुंध बनी रही। आंकड़ों के मुताबिक जिले में एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 197 तक पहुंच गया, जो तीन दिन पहले 90 पर था। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक 100 के ऊपर एक्यूआई का पहुंचना बच्चों, बुजुर्गों व सांस के रोगियों के लिए खतरनाक माना जाता है।

वातावरण में नमी होने की वजह से प्रदूषण फैलाने वाले कारकों का आकार बढ़ जाता है। नवंबर व दिसंबर में ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है। वायु प्रदूषण से वायुमंडल में धुएं की परत बन जाती है। इससे दृश्यता कम हो जाती है। नदियों, तालाबों, सरोवरों और झीलों के ऊपर पानी से भी वाष्प उठता है। इस कारण नमी (आर्द्रता) शहर के बजाय ऐसे स्थानों पर धुंध की स्थिति अधिक रहती है। दिन में सूर्य की तपिश कम होने से नमी सूख नहीं पा रही है।

यह भी पढ़ेंः- खुशखबरी: छठ पूजा पर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, यूपी-बिहार वालों को मिलेगी राहत; पढ़ें टाइम टेबल और रूट चार्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *