young man died due to electric shock while connecting wires in Balrampur

बिजली का करंट लगने से युवक की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में शनिवार की देर रात बिजली का तार जोड़ते समय युवक को करंट लग गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर गांव के लोग जमा हो गए। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। 

घटना हरैया सतघरवा थाना क्षेत्र के हिंडुली कला गांव की है। गांव निवासी जग प्रसाद नारायण (26) शनिवार की रात करीब 9 बजे धान की मड़ाई करवाकर घर लौटा था। घर में बिजली नहीं आ रही थी। इस पर अंधेरा था। मोबाइल जलाकर उसने देखा था तो मीटर से तार निकला था। वह तार जोड़ने लगा। इसी समय करंट की चपेट में आ गया। 

यह भी पढ़ेंः- UP News: सरकार पर बरसीं मायावती, बोलीं- हजारों स्कूलों को बंद करने का फैसला उचित नहीं, बेहतर सुधार का जरूरत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *