Orai News: मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटी की मौ हो गई, जबकि पिता-पुत्र घायल हो गए। थाना प्रभारी शशिकांत चौहान ने कहा कि बस चालक का पता किया जा रहा है। युवक हेलमेट नहीं लगाए था।
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”672758c11e6c6eae36047d4c”,”slug”:”orai-accident-bus-collides-with-bike-mother-daughter-killed-and-husband-son-injured-police-investigating-2024-11-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Orai Accident: बस ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, मां-बेटी की मौत और पति-पुत्र घायल, जांच में जुटी पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Orai Accident
– फोटो : amar ujala
उरई में राठ मार्ग स्थित मुहम्मदाबाद के पास जियो पेट्रोल पंप के सामने बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है।
डकोर के ऐरी निवासी सुरेंद्र पाल भाईदूज के पर्व पर पत्नी उमा पाल (30) को लेकर पनारी जिला झांसी जा रहा था। उनके साथ सात वर्षीय पुत्री अंशिका व तीन वर्षीय पुत्र भी था। सुरेंद्र पाल जैसे ही जियो पेट्रोल पंप पर पहुंचा तो उसने वहां से पेट्रोल भरवाया इसके बाद वह उरई की तरफ मुड़ने लगा। मुड़ते समय राठ की तरफ से उरई जा रही बस ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से बाइक पर सवार सभी सड़क पर गिर गए। हादसे में पत्नी उमा व बेटी अंशिका की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सुरेंद्र घायल हो गया और उनके तीन वर्षीय पुत्र को भी हल्की चोटें आईं। घटना के बाद बस चालक बस सहित मौके से भाग गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी शशिकांत चौहान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।