झांसी। दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पड़ोस में किराये पर रहने वाले युवक ने किशोरी का अपहरण कर लिया था। जालौन जाते वक्त दोनों को झांसी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने पकड़ लिया। अपहरण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, किशोरी को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। यहां से उसे पिता के सुपुर्द कर दिया गया।
बाल कल्याण समिति के अनुसार, बिलासपुर में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी के पड़ोस में जालौन निवासी सुभाष (25) किराये के कमरे में रहता था। वह इडली-डोसा बनाकर बेचने का काम करता है। आरोप है कि दो दिन पहले उसने किशोरी का अपहरण कर लिया। इस मामले में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। झांसी में समिति के अध्यक्ष राजीव शर्मा और अन्य ने किशोरी की काउंसिलिंग की और मामले की सूचना उसके पिता को दी। बिलासपुर से पिता झांसी पहुंचे और बेटी को लेकर घर चले गए।
