झांसी। सीपरी बाजार के पाल कॉलोनी के पास उल्टे हाथ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में अत्याधिक चोट आ जाने से ग्रासलैंड में काम करने वाले भुमान सिंह (35) पुत्र जाहिर ने दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। उन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक युवक की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। उधर, हादसे के बाद डंपर चालक वाहन लेकर भाग गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसे तलाशने में जुटी है।

रक्सा के गणेशगढ़ के पास रहने वाला भुमान ग्रासलैंड में ठेकाकर्मी था। परिजनों ने बताया कि रविवार रात ग्रासलैंड में ड्यूटी खत्म करके अपने दोस्त दिनेश और जयपाल के साथ घर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पाल कॉलोनी के पास तेज रफ्तार से उल्टी दिशा से एक डंपर आ रहा था। सामने से आ रहे भुमान को टक्कर मार दी। तीनों ही सिर के बल सड़क पर जा गिरे। हादसे के बाद भी चालक ने डंपर नहीं रोका। तेज रफ्तार में लेकर भाग निकला। घायलों के सिर समेत हाथ, पांव में चोट आ गई। हादसे की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।

पुलिस ने उनको मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। देर-रात भुमान ने दम तोड़ दिया जबकि दिनेश की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है जबकि जयपाल की हालत में सुधार हुआ है। उधर, हादसे की खबर लगते ही भुमान के परिवार के लोग भी अस्पताल जा पहुंचे। भुमान दो भाइयों में सबसे बड़ा था। सात साल पहले भुमान ने पहली पत्नी से तलाक लेकर दूसरी शादी की थी। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सीपरी बाजार थाना प्रभारी विनोद मिश्रा के मुताबिक, डंपर चालक की तलाश की जा रही है।

इनसेट

जाम में बचने की वजह से उल्टे हाथ चल रहे भारी वाहन

झांसी-शिवपुरी हाईवे एवं झांसी ग्वालियर हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्यों के चलते इन रास्तों पर रोजाना ही लंबा जाम लग जाता है। इस जाम में फंसने से बचने के लिए अक्सर ही भारी वाहन उल्टे हाथ होते हुए आगे निकलने की कोशिश करते हैं। कुछ दिनों पहले भी इसी तरह उल्टे हाथ से चल रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। उस हादसे में भी एक युवक की मौत हो गई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें