यूपी के अमेठी में मंगलवार सुबह लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। यहां एक के बाद एक चार ट्रक, जनरथ बस और कार आपस में भिड़ गए। हादसे में दो ट्रक चालकों की मौत हुई है। जबकि, 16 यात्री घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
हादसा मुसाफिरखाना क्षेत्र में मंगलम स्कूल के पास हुआ। सीओ अतुल सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण एक ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। इसके ठीक पीछे आ रहा ट्रक इससे भिड़ गया। इसी बीच एक और ट्रक पीछे वाले ट्रक से टकरा गया। इसके बाद एक और ट्रक, जनरथ बस व कार क्षतिग्रस्त ट्रकों से टकरा गए।
हादसे में दो ट्रक चालकों की मौत हो गई। वहीं जनरथ बस में बैठे 16 यात्री घायल हो गए। इनमें दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। कार सवार दंपती हादसे में बाल-बाल बच गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल, सुल्तानपुर भेजा गया है। हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया।