Roadways bus collides with trolley parked due to fog in Balrampur.

दुर्घटनाग्रस्त बस।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


कोहरे के कारण सोमवार की सुबह बलरामपुर-बढ़नी मार्ग पर रजडेरवा चौराहे के पास रोडवेज बस ट्राला से टकरा गई। इसमें एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। इसमें से दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

बलरामपुर डिपो की कानपुर से बढ़नी के बीच संचालित होने वाली रोडवेज बस सोमवार की सुबह करीब पांच बजे बलरामपुर से बढ़नी जा रही थी। गैसड़ी के पास रजडेरवा चौराहे के पास रोडवेज बस कोहरे के कारण सामने से आ रही कार के कारण सड़क किनारे खड़े ट्राला से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे का हिस्सा डैमेज हो गया। बस में सवार 40 यात्रियों में से उर्मिला (50) निवासी तुलसियापुर शोहरतगढ़, रामनिवास तुलसियापुर शोहरतगढ़(पति-पत्नी), विष्णु (35) निवासी नेपाल, सांवरी (65) सिद्धार्थनगर, सनी (32) सिद्धार्थ नगर और राजेश (32) कानपुर देहात घायल हो गए। 

ये भी पढ़ें – 69000 शिक्षक भर्ती मामला: पीएम से मिले सीएम योगी, 12 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है सुनवाई

ये भी पढ़ें – यूपी: नवंबर लगते ही बदला प्रदेश का मौसम, कुछ जिलों में दिखा हल्का कोहरा, मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी

घायलों को सीएचसी गैसड़ी लाया गया( गंभीर अवस्था में घायल उर्मिला, रामनिवास और विष्णु को प्राथमिक उपचार के बाद मेमोरियल हॉस्पिटल बलरामपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उर्मिला की मौत हो गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार ने बताया की सांवरी, सनी और राजेश को हल्की चोटें आई थी जिनका इलाज करके छोड़ दिया गया है।

प्लास्टिक का दाना लेकर जा रहा था ट्राला

ट्राला पानीपत से प्लास्टिक का दाना लाकर सोनौली बॉर्डर जा रहा था। रजडेरवा के पास चालक ने सड़क के किनारे ट्राला खड़ी करके टायर से गिट्टी आदि निकल रहा था, इतने में अनियंत्रित रोडवेज ने पीछे से आकर जोरदार ठोकर मार दी। जिस कारण यह हादसा हुआ। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। एसओ राजकुमार सिंह का कहना है कि पुलिस टीम मौके पर है, कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *