संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Tue, 05 Nov 2024 12:21 AM IST

Panic after crocodile and its babies were found near the pond



मुहम्मदाबाद। खेत में बने तालाब के आसपास मगरमच्छ दिखने से खलबली मच गई। मगरमच्छ की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जानकारी पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन पकड़ने के उपकरण न होने से टीम लौट गई। ।

डकोर थाना क्षेत्र के कपासी सहपुरा में सोमवार सुबह ग्रामीण अपने खेतों की ओर जा रहे थे। तभी लखनलाल के खेत के पास बने तालाब किनारे भरे पानी में एक मगरमच्छ और उसके कुछ बच्चे दिखाई दिए। उन्हें देख ग्रामीणों में खलबली मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस और स्थानीय वन विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी।

मगरमच्छ की वजह से गांव के बच्चों और बुजुर्गों को खेतों के आसपास जाने से रोक दिया है। बताया जा रहा है कि मगरमच्छ और उसके बच्चे बेतवा नदी से निकलकर नजदीकी नहर से खेतों में भरे पानी में आ गए हैं। वन विभाग की टीम यंत्र न होने की वजह से खाली हाथ लौट आई। रेंज अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि मगरमच्छ कई दिनों से है। टीम बुलाई गई है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *