Demonstration against lathicharge on advocates

गौरीगंज कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन करते अ​धिवक्ता।

अमेठी सिटी। गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जिले में प्रदर्शन शुरू हो गया है। बार काउंसिल के आह्वान पर सोमवार को बार एसोसिएशन व सेंट्रल बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ता प्रदर्शन पर उतर आए। न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए अधिवक्ताओं ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की।

जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले कलेक्ट्रेट में अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद शुक्ल व सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीराम सरोज के नेतृत्व में सोमवार को बार काउंसलिंग के आह्वान पर दोनों संगठनों ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। अमेठी में शोकसभा होने के कारण सिर्फ न्यायिक कार्य का बहिष्कार रहा। तिलोई तहसील में भी एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता बैठक के बाद विरोध प्रदर्शन किया गया।

सभी जगह अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए कहा कि जिला एवं सत्र न्यायालय गाजियाबाद में एक न्यायाधीश द्वारा मनमाने तरीके से कोर्ट परिसर में वकीलों पर लाठीचार्ज का आदेश दिया गया और पुलिस ने लाठियां भांजीं। इतना ही नहीं अधिवक्ताओं पर आपराधिक मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। इसकी निंदा कर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन गौरीगंज में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को तो तिलोई में एसडीएम अमित सिंह को सौंपा।

ज्ञापन में पूरे प्रकरण की जांच, दोषियों पर कार्रवाई संग अधिवक्ता सुरक्षा बिल पारित करने संग अन्य मांगें पूरी करने की मांग की। गौरीगंज में बार एसोसिएशन के प्रदर्शन में उमाशंकर मिश्र व मनोदत्त तिवारी तो सेंट्रल बार एसोसिएशन के प्रदर्शन में महासचिव मोहम्मद इस्लाम, पूर्व अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव, सुशील तिवारी, प्रवक्ता शीतला मिश्र आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *