उरई। शहर से तीन किलोमीटर दूर ओडीए ऑफिस के पास करीब सात साल के अंदर 500 से अधिक घर यहां बन गए हैं। अब उनके सामने सबसे बड़ी समस्या बिजली की है। लोगों ने घर तो बनवा लिए पर मुख्य सड़क के बाद मोहल्ले के अंदर न तो खंभे लगे हैं न केबल पड़ी है। कुछ स्थान पर खंभे लगा दिए गए लेकिन केबल नहीं डाले गए। इसके बाद उपभोक्ताओं को 200 मीटर से 800 मीटर दूर से बिजली के कनेक्शन दे दिए गए, जबकि नियम 40 मीटर का है।

लंबी दूरी से कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के सामने बिजली का बड़ा संकट खड़ा होने लगा है। इस मोहल्ले में ग्रामीण और शहरी दो फीडर लगते हैं। कुछ लोगों ने शहरी तो कुछ ने ग्रामीण से कनेक्शन लिए हैं। जब ट्रांसफार्मर खराब या केबल टूट जाती है तो जेई एक दूसरे पर शिकायत टालते रहते हैं। कई दिनों बाद उसका समाधान हो पाता है। वहीं लंबी केबल होने से रोजाना केबल टूटती रहती है। घरों में फेज की समस्या बनी हुई है।

अब जागा विभाग तो बड़ी लोगों की परेशानी

नियम के विरुद्ध अब तक बिजली विभाग के कर्मचारी ले देकर उपभोक्ताओं को कनेक्शन देते रहे। जब इसकी शिकायत होने लगी तो उन्होंने कनेक्शन देना बंद कर दिए। इस कारण इस क्षेत्र के करीब 50 लोगों को पास कोई कनेक्शन नहीं है। सभी चोरी से बिजली चला रहे हैं। कुछ लोगों ने आवेदन किए तो दूरी के कारण उन्हें कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। इससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ने लगी है। अब विभाग पर सवाल उठने लगे हैं। अब तक 800 मीटर दूरी वाले उपभोक्ताओं को कैसे कनेक्शन मिलते रहे।

सड़क और घरों से लटकी केबल

एक दो नहीं 100 से अधिक उपभोक्ताओं की घरों की केबल 200 से 800 मीटर तक खंभे और दूसरे के घरों के सहारे लटकी हुई हैं। खंभे से केबल जमीन पर आ गई हैं। इनसे करंट का खतरा बढ़ रहा है। केबलों के गुच्छे लगने से खंभा दिखना बंद हो गया है। जब कभी फाल्ट की समस्या आती है तो लाइनमेन भी केबल के चक्कर में खंभे पर नहीं चढ़ पाता है। इन समस्याओं के बाद भी जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं।

दो फीडर से बढ़ी कई समस्याएं

ओडीए ऑफिस तक शहरी फीडर लगता है। इसके बाद ग्रामीण औंता फीडर लगता है। कई उपभोक्ता रहते ग्रामीण क्षेत्र में हैं लेकिन सप्लाई शहरी से ले रहे हैं। इससे ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ गया, उसमें आए दिन फाल्ट होते रहते हैं। बस्ती बढ़ने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र के जेई ने कई सालों से न तो खंभे बढ़ाए न हीं तार डाले। इससे उपभोक्ता शहरी क्षेत्र से कनेक्शन ले रहा है। इससे सप्लाई देने में परेशानी बढ़ रही है।

कनेक्शन के लिए किया आवेदन, अब आ रही समस्या

प्रमोद ने बताया कि कई बार कनेक्शन के लिए आवेदन किया, लेकिन दूरी अधिक होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के जेई मना कर देते हैं। उनके आसपास और अंदर गांव तक कई केबल गई हुई हैं। उन्हें कनेक्शन मिल गए। कैसे मिल गए इस बात की कोई जानकारी नहीं देता है।

शिवपाल ने बताया कि 500 मीटर दूरी से कनेक्शन लिए हुए हैं। रोजाना फेज की समस्या बनी रहती है। इस लिए चोरी से बिजली चला रहे हैं। नए मोहल्ला में खंभे तो लगे हैं, लेकिन कोई केबल नहीं पड़ी है। अगर केबल पड़ जाए तो ये असुविधा से वह बच सकें।

वर्जन-

कनेक्शन के लिए जो आवेदन आ रहे हैं। अगर उनकी दूरी अधिक है तो उनका स्टीमेट बनेगा। पहले कैसे कनेक्शन मिल गए, उन्हें जानकारी नहीं है। इसको दिखवाया जाएगा। कोशिश की जाएगी समस्या का समाधान हो जाए। -जितेंद्र नाथ, अधिशासी अभियंता, बिजली विभाग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *