सीतापुर। जिले में दिवाली के बाद डेंगू का असर बढऩे लगा है। जिला अस्पताल की जांच में शुक्रवार को डेंगू के आठ नये मरीज सामने आए है। इन मरीजों का इलाज शुरू हो गया है। जिले में अब डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 185 हो गई है।
जिले में डेंगू का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है। जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में शुक्रवार को करीब 480 मरीजों की जांच हुई। जिसमें बुखार के 150 मरीजों की जांच करवाई गई। इस जांच में आठ मरीज डेंगू से संक्रमित मिले हैं। इनमें से पांच की कार्ड टेस्ट व तीन की एलाइजा टेस्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। इन मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है। जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में इस समय 10 मरीज भर्ती हैं। जिले में इनकी संख्या बढ़कर 185 हो गई है।
मच्छरों से बचें, सेहत का रखें ख्याल
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. गौरव मिश्रा बताते हैं कि डेंगू मच्छरों के काटने से होता है। यह मादा मच्छर अधिकतर सुबह शाम काटता है। इसलिए फुल आस्तीन के कपड़े पहनें। अपने घर के आसपास गंदगी न जमा होने दें। नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव करवाते रहे। अगर तीन दिन तक लगातार बुखार आए तो डेंगू की जरूर जांच करवाएं।
भेजी जाती हैं टीमें
जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ा है। जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी में इलाज की सुविधा मौजूद है। प्रभावित इलाकों में जानकारी मिलने पर टीमें भेजी जाती है।
डॉ. हरपाल सिंह, सीएमओ