Akhilesh Yadav targeted CM Yogi and said he has no achievements of his own that why he is talking about others

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


उत्तर प्रदेश में इन दिनों उपचुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा उपचुनाव में सभी नौ सीटें हार रही है। लोकसभा चुनाव में हार से डरी भाजपा उपचुनाव का सामना नहीं कर पा रही है। 

उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के सपाइयों और बेटियों को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान उसकी नकारात्मक बाते होती हैं। जिनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं है, वह दूसरों की बात करते हैं। हालांकि, अपने बयान में उन्होंने सीएम का उल्लेख नहीं किया है।

यह भी पढ़ेंः- उपचुनाव: BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले-अखिलेश को विदेश घूमने से फुर्सत नहीं, उन्हें क्या पता प्रदेश में क्या हो रहा?

अखिलेश यादव ने कहा कि नकली मुस्कान असलियत नहीं छुपा सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा की 8 साल की सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है। जिसे जनता के बीच बताए। जनता भाजपा का सूपड़ा साफ करने को तैयार है। इसीलिए भाजपा नेतृत्व बदहवासी में अर्नगल और निम्नस्तरीय बयानबाजी पर उतर आया है।

काले अक्षरों में लिखी जाएगी नोटबंदी

अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी के नाम पर एक पूरा अध्याय काले रंग से ही छापा जाएगा। नोटबंदी की आठवीं सालगिरह के ठीक एक दिन पहले ही रुपया डॉलर के मुकाबले सबसे कमजोर स्थिति में आ गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को रुपया 84.23 प्रति डॉलर पर खुला।

यह भी पढ़ेंः- UP News: विवि में ABVP का हो रहा कार्यक्रम, कांग्रेस ने दी तीखी प्रतिक्रिया; अजय राय बोले- यह दुर्भाग्यपूर्ण

महंगाई कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही

अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। आज जो चरम महंगाई व बेरोजगारी दिखाई दे रही है, उसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। भाजपा सरकार ने महंगाई कम करने के झूठे वादे किए, लेकिन 10 साल में महंगाई कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *