संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Sat, 09 Nov 2024 12:37 AM IST

loader

Five illegally operated saw machines were demolished



अमेठी सिटी। तहसील क्षेत्र अमेठी के देवरहा, भरेथा व हथकिला गांव में वन विभाग ने पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। इस दौरान गांव में संचालित पांच आरा मशीनों को ध्वस्त कराने के साथ उन्हें जब्त कर लिया गया। आरा मशीनों से करीब 125 क्विंटल लकड़ी भी जब्त की गई।

वन विभाग ने अवैध कटान और अवैध संचालित आरा मशीनों के विरुद्ध अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार को सुबह वन रेंजर शिवाकांत शर्मा ने पुलिस टीम के साथ अवैध रूप से संचालित आरा मशीनों के विरुद्ध कार्रवाई की। हथकिला गांव निवासी गिरीश तिवारी एक ही परिसर में अवैध रूप से दो आरा मशीनें संचालित कर रहे थे। टीम ने दोनों आरा मशीनों को ध्वस्त कराते हुए जब्ती की कार्रवाई की।

वहीं देवरहा निवासी ओम प्रकाश तिवारी व शिव प्रसाद तिवारी एक-एक अवैध आरा मशीनों का संचालन करा रहे थे। भरेथा गांव निवासी इंद्रजीत दूबे भी एक आरा मशीन संचालित करा रहे थे। तीनों जगह पहुंची टीम ने अवैध संचालित आरा मशीनों को ध्वस्त कराते हुए जब्त किया है। वन रेंजर शिवाकांत शर्मा ने बताया कि संचालित पांच अवैध आरा मशीनें ध्वस्त कराकर उन्हें जब्त कर लिया गया है। सभी संचालकों के विरुद्ध केस दर्ज कराकर विधिक कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार क्षेत्र में चलेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *