सिरसाकलार। कालपी-मदारीपुर मुख्य मार्ग पर न्यामतपुर से सिरसा कलार तक सड़क की जर्जर हालत की खबर अमर उजाला में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया और सड़क पर गड्ढे भरने का काम भी शुरू करा दिया।
ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए अमर उजाला ने तीन नवंबर के अंक में इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने 13 किलोमीटर की इस सड़क पर काम शुरू किया। इससे क्षेत्र के 30 से अधिक गांवों के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी, जो लंबे समय से खराब सड़क के कारण समस्याओं का सामना कर रहे थे। मरम्मत कार्य से मलथुआ, अभिदेपुर, पिथूपुर, दमरास और खड़गोई जैसे गांवों के लोगों को आसानी होगी।
ग्रामीण राजीव पांडेय, जितेंद्र, सुमित, वीर सिंह और संतराम का कहना है कि सड़क की मरम्मत से मंडी तक फसल और गल्ला ले जाना आसान हो जाएगा। स्थानीय व्यापारी भी इस मरम्मत कार्य से खुशी हैं।
उनका कहना है कि सड़क ठीक होने से व्यापारिक गतिविधियों में इजाफा होगा और बाजारों में ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी। इस मरम्मत कार्य के पूरा होने से ग्रामीणों को न सिर्फ रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में सहूलियत होगी, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।ग