Faith offered by offering water to the rising sun

गौरीगंज स्थित लोदी बाबा घाट पर मौजूद श्रद्धालु व पूजन करती महिलाएं।

अमेठी सिटी। चार दिवसीय छठ महापर्व के अंतिम दिन शुक्रवार को भोर से ही घाटों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया। व्रती महिलाओं ने घुटने भर पानी में खड़े होकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ मइया से संतान की लंबी उम्र के साथ ही परिवार के मंगल की कामना की। इसके बाद घर पहुंचकर व्रत का पारण किया।

मंगलवार को नहाय-खाय से शुरू हुए छठ महापर्व का शुक्रवार को संपन्न हुआ। बुधवार शाम से 36 घंटे का निर्जल व्रत शुरू करने वाली महिलाओं ने बृहस्पतिवार शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया था। इसके बाद घर लौटकर पूरी रात जागकर छठी मइया की आराधना की। समूह में बैठकर मंगलगीत गाए। शुक्रवार सुबह परिजनों के साथ लोदी बाबा घाट पहुंच कर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके बाद दान पुण्य किया और घर पहुंचकर चौखट की पूजा की। साथ ही वेदी पर चढ़ाए गए चने को निगलकर व्रत का पारण किया।

घाट पर आधी रात से ही जमा हो गए श्रद्धालु

अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र में स्थित कालिकन धाम के सगरा पर व्रती महिलाएं व उनके परिजन आधी रात से ही जमा हो गए थे। भोर होते ही महिलाएं पूजन सामग्री के साथ घुटने पर भर पानी में दीप जलाकर खड़ी हो गईं। उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। घाट पर भवसिंहपुर, संग्रामपुर, सोनारी कनू, सहजीपुर व गूजीपुर के श्रद्धालु इकट्ठा थे। सुरक्षा को लेकर थाना संग्रामपुर प्रभारी ईश नारायण मिश्रा टीम के साथ मौजूद रहे। कालिकन धाम के पीठाधीश्वर श्री महाराज ने बताया कि छठ ऐसा पर्व है, जिसमें डूबते और उगते सूर्य की पूजा होती है।

चाक-चौबंद रहे इंतजाम

शुक्रवार सुबह लोदी बाबा घाट पर महिलाओं के पूजन को देखते हुए जामो मोड़ से वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। घाट के आसपास सीओ अखिलेश वर्मा महिला व पुरुष आरक्षियों के साथ सुरक्षा में लगे रहे। नगर पालिका परिषद ने रोशनी के समुचित प्रबंध किए थे। साफ-सफाई के लिए कर्मचारी मुस्तैद रहे।

पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बांटा प्रसाद

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रश्मि के पति दीपक सिंह शुक्रवार की भोर वार्ड सदस्यों के साथ घाट पर पहुंचे। घाट पर पूजा समाप्त होने के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया। उन्होंने कहा कि अगले छठ पर्व पर लोदी बाबा धाम के सामने बने पक्के सगरा में पूजन की तैयारियां की जाएंगी। इससे व्रती महिलाओं को साफ-सुथरे पानी में पूजन की सुविधा मिलेगी। इस मौके पर ओपी सिंह, अवनीश पांडेय, राजेश तिवारी व अधिवक्ता सूर्य प्रकाश तिवारी आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *