संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Sat, 09 Nov 2024 12:35 AM IST

loader

Special train stood still for 40 minutes due to brake shoe fault



उरई। झांसी-कानपुर रेलखंड से गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेन सूबेदारगंज से सिकंदराबाद ट्रेन नंबर 04121 के ब्रेक शू में आई खराबी के चलते ट्रेन 40 मिनट खड़ी रही। इसकी वजह से यात्रियों को इंतजार करना पड़ा।

गुरुवार रात 9:13 बजे सूबेदारगंज से सिकंदराबाद की ओर जाने वाली ट्रेन जब प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी हुई तभी चालक ने बाकीटकी से ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एसएस केसी सोनी को स्थिति से अवगत कराया कि ट्रेन के ब्रेक शू में दिक्कत आ रही है। डिप्टी एसएस ने तत्काल सीएंडडब्ल्यू स्टॉफ को जानकारी दी। मौके पर टीम के साथ पहुंचे सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सीएंडडब्ल्यू) रामलखन मीणा ने 40 मिनट की मशक्कत के बाद ट्रेन में आई खराबी को दूर किया। तब ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हुई। ट्रेन में आई खराबी के कारण ट्रेन 10:05 बजे 40 मिनट के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई। इससे यात्रियों को परेशानी हुई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *