संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sat, 09 Nov 2024 12:36 AM IST
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”672e613552a14e36530e8804″,”slug”:”kalpi-mla-did-not-show-interest-in-helping-patients-orai-news-c-12-1-knp1009-890873-2024-11-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: कालपी विधायक ने नहीं दिखाई मरीजों की सहायता में दिलचस्पी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Sat, 09 Nov 2024 12:36 AM IST
उरई। मरीजों को इलाज के लिए मदद देने में माधौगढ़ विधायक सबसे आगे हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में अपनी निधि से करीब 18 लाख रुपये मरीजों को इलाज के लिए दिए हैं। जबकि सदर विधायक ने भी करीब दस लाख की राशि मरीजों को दी है। लेकिन कालपी विधायक ने अपनी निधि से एक व्यक्ति की मदद की, लेकिन उसका भी भुगतान नहीं हो सका है।
मरीजों की इलाज में सहायता करने के लिए प्रत्येक विधायक को 25 लाख रुपये मिलते हैं। लेकिन इस निधि को माननीय कम ही खर्च करते हैं। जिले में तीन विधायक हैं। इसमें माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन ने अपनी निधि से कार्यकाल के दौरान 18 लाख रुपये खर्च किए हैं। वहीं, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने भी अपनी निधि से करीब 10 लाख रुपये खर्च किए हैं। जबकि कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने इस निधि से एक व्यक्ति की मदद की, लेकिन जिसमें भी उसका भुगतान नहीं हो पाया है। कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि मरीजों को इलाज में अधिक रुपये की आवश्यकता होती है। इससे अपनी निधि से वह केवल कुछ ही लोगों की मदद कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया में भी लोगों को समय लग जाता है। इसलिए वह मुख्यमंत्री राहत कोष से लोगों की मदद करते हैं। बताया कि वह अभी तक 280 लोगों को करीब तीन करोड़ रुपये की सहायता दिलवा चुके हैं।