संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। मौसमी बुखार, डेंगू समेत अन्य बीमारियों के जितने मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं, उससे कई अधिक लैब में ब्लड टेस्ट हो रहे हैं। यहां आने वाले तीन में से एक मरीज को वायरल बुखार या अनजान संक्रमण सामने आ रहा है। ऐसे में चिकित्सक डेंगू की संभावना को देखते हुए मरीजों का हर दिन ब्लड टेस्ट करा रहे हैं। वहीं, कई मरीजों में सफेद रक्त कोशिकाएं भी कम हो रही हैं।
सामान्य तौर पर जब भी किसी व्यक्ति को बुखार आता है तो सीबीसी (कंप्लीट ब्लड काउंट) टेस्ट में मरीज की सफेद रक्त कोशिकाओं का काउंट बढ़ा आता है। इस स्थिति के पीछे चिकित्सक शरीर में संक्रमण, वायरल, फंगल, बैक्टीरिया या आघात को कारण मानते हैं।
यह सफेद रक्त कोशिकाएं ही बताती हैं कि मरीज के शरीर में संक्रमण से लड़ने की क्षमता मजबूत है या कमजोर है। इन दिनों जिला अस्पताल में भर्ती हो रहे बुखार के मरीजों में टीएलसी (टोटल ल्यूकोसाइट्स काउंट) घट रहा है। ऐसे में चिकित्सक इसे डेंगू का प्रकार मान रहे हैं।
वहीं, डेंगू की जांच में इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है जबकि मरीजों में प्लेटलेट्स की संख्या घट रही है। इसको लेकर अब चिकित्सक प्रतिदिन मरीजों का सीबीसी टेस्ट करा रहे हैं। इसके चलते अस्पताल में टेस्ट की संख्या सामान्य दिनों में मुकाबले बढ़ गई है। अमूमन जहां जिला अस्पताल में प्रतिदिन 300-400 जांच हो रही थीं। अब यह आंकड़ा 600 तक पहुंच गया है।