संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Tue, 05 Nov 2024 12:11 AM IST

Muslim family gets Hindu custom cards printed for daughter's wedding



सिंहपुर (अमेठी)। ब्लॉक के पूरे अल्लादीन गांव निवासी एक मुस्लिम परिवार ने अपने बेटी के निकाह के लिए हिंदू रीति रिवाज के तहत कार्ड छपवाए हैं। कार्ड के ऊपर भगवान गणेश व श्रीकृष्ण को दिखाया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा निमंत्रण कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है। शादी के कार्ड में दूल्हा-दुल्हन और रिश्तेदारों के नाम तो मुस्लिम हैं, मगर शादी के कार्ड में देवी-देवताओं के फोटो छपे हैं। जिस पर शादी की तारीख आठ नंबर और पता राजा फत्तेपुर के पूरे अलादीन गांव लिखा है।

वायरल शादी के कार्ड की पड़ताल करने के लिए जब कार्ड पर छपे नाम शब्बीर उर्फ टाइगर से संपर्क कर उनसे जानकारी ली गई तो बताया कि बेटी सायमा बानो का निकाह रायबरेली के महाराजगंज क्षेत्र के सेनपुर निवासी इरफान से होना है। बताया कि हमने हिंदू भाइयों को निमंत्रण देने के लिए हिंदू रीति के अनुसार शादी के कार्ड छपवाए हैं। इससे वह हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश देना चाहते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *