हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नूरा ने निशा बनकर अखिलेश से शादी रचाई।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी है। यहां की निवासी नूरा ने मुस्लिम धर्म को त्याग दिया है। उन्होंने निशा बनकर हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई। इसके पीछे नूरा का जो तर्क है, इस पर समाज में चर्चा हो रही है। निशा का कहना है कि बहराइच हिंसा ने उनके जीवन में एक गहरा दुख पैदा किया। हिंसा से आहत होकर उन्होंने सनातन धर्म अपना लिया।
उन्होंने न सिर्फ सनातन धर्म अपनाया। बल्कि हिंदू युवक अखिलेश से हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में विवाह भी कर लिया। अखिलेश जिले के ही मछरेहटा गांव के रहने वाले हैं। इस शादी के लिए निशा और अखिलेश ने एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की मदद ली। ताकि, उनके विवाह में किसी तरह का व्यवधान न पैदा हो। विवाह के दौरान संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः- रायबरेली: इस बार राहुल ने गिनाईं सिस्टम की खामियां, कराया मुख्य विपक्षी नेता होने का एहसास, दिए ये संकेत