मेडिकल कॉलेज में बेड पर लेटा लल्लन। उनके बगल बैठा संतोष
– फोटो : amar ujala
विस्तार
देहात कोतवाली क्षेत्र के अहिमाने गांव में मंगलवार की रात बात कर रहे युवक-युवती को टोकना ट्रक चालक को भारी पड़ गया। उन दोनों के फोन पर आए एक समुदाय विशेष के युवकों ने धारदार हथियारों से चालक पर हमला बोल दिया। बचाने पहुंचे चालक के भाई को भी पीटा। गांव वालों के इकट्ठा होने पर हमलावर भाग निकले। पुलिस ने पांच युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
श्यामनगर (अहिमाने) निवासी लल्लन (36) ट्रक मालिक व चालक हैं। मंगलवार की रात रोजाना की तरह उन्होंने ट्रक घर के सामने प्रतापगढ़ रोड के किनारे खड़ा किया था। रात करीब आठ बजे ट्रक के पीछे एक युवक और एक युवती खड़े होकर बात कर रहे थे। दोनों को वहां खड़ा होने से मना करना लल्लन को भारी पड़ गया।
उन दोनों के बुलाने पर पहुंचे धारदार हथियारों से लैस एक समुदाय विशेष के लोगों ने लल्लन के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। वह बेहोश होकर गिर पड़ा। हमले में उसके भाई संतोष को भी गंभीर चोटें आई हैं। लल्लन की पत्नी ऊषा भी चोटिल हुई हैं।
देहात कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लल्लन की पत्नी ऊषा की तहरीर पर रुखसार, कैसर, सलमान, मुख्तार व मोनू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घायल लल्लन को मेडिकल कॉलेज से चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।