{“_id”:”672bc057e413ec35ea0e6284″,”slug”:”waited-all-night-on-the-platform-kashi-vishwanath-and-jansadharan-express-reached-on-the-second-day-amethi-news-c-96-1-ame1002-128948-2024-11-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Amethi News: प्लेटफार्म पर रात भर किया इंतजार, दूसरे दिन पहुंची काशी विश्वनाथ व जनसाधारण एक्सप्रेस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 07 Nov 2024 12:45 AM IST
गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्री।
अमेठी सिटी। त्योहार पर बिगड़ा ट्रेनों का संचालन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। हालात यह है कि रात में पहुंचने वाली ट्रेनें दूसरे दिन दोपहर तक पहुंच रही हैं। ऐसे में यात्रियों को रात प्लेटफार्म पर ही गुजारनी पड़ रही है।
लखनऊ-प्रतापगढ़ रेल ट्रैक पर गौरीगंज होकर प्रतिदिन अप व डाउन में संचालित काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दिल्ली व वाराणसी जाने वाले यात्रियों की लोकप्रिय ट्रेन है। लेकिन इन दिनों इस ट्रेन से यात्रा करना किसी चुनौती से कम नहीं है। मंगलवार रात 11:26 बजे गौरीगंज पहुंचने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 11 घंटा देरी से बुधवार दोपहर बाद 11:20 बजे पहुंची। वापसी में 3:50 बजे वाराणसी पहुंचने के कारण बुधवार को देर शाम छह बजे तक वाराणसी से रवाना नहीं होने से दिल्ली की यात्रा करने गौरीगंज स्टेशन पहुंचे यात्री परेशान रहे। इंटरनेट सहित किसी भी माध्यम से ट्रेन के आगमन की सही स्थित की जानकारी नही होने से मजबूरी में प्लेटफार्म पर प्रतीक्षा करनी पड़ी।
यही हाल जनसाधारण एक्सप्रेस का भी रहा। मंगलवार रात के बाद अप व डाउन साइड की ट्रेन बुधवार सुबह 5:40 बजे गौरीगंज पहुंची। इस ट्रेन के भी यात्री पूरी रात प्लेटफार्म पर प्रतीक्षा करते रहे। इसके अतिरिक्त सभी स्टेशनों पर ठहराव के साथ लखनऊ-प्रयागराज के बीच संचालित पैसेंजर ट्रेन भी चार घंटे देरी से दोपहर 12:37 बजे गौरीगंज पहुंची। इसके भी यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। इसी तरह डाउन पंजाब मेल तीन घंटे, उद्योग नगरी दो घंटे, इंटरसिटी डेढ़ घंटे लेट रही। स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि अपरिहार्य कारणाें से अप व डाउन काशी विश्वनाथ व जनसाधरण एक्सप्रेस और लखनऊ-प्रयागराज पैसेंजर का संचालन विलंब से हुआ।