Elderly man dies of axe attack, accused absconding

भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के कंजास में विशेषर की मौत के बाद गमगीन परिजन।

जगदीशपुर (अमेठी)। भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र में कुल्हाड़ी से हुए हमले में जख्मी बुजुर्ग की इलाज के दौरान बुधवार की सुबह लखनऊ के ट्राॅमा सेंटर में मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र व पौत्री को सीएचसी में इलाज के बाद घर भेज दिया गया। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में आक्रोश है। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव को लाया गया। अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को किया जाएगा। एहतियातन गांव में पुलिस तैनात है। घटना के बाद से आरोपी पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के पूरे मतन कंजास गांव निवासी विशेषर पासी और सुधराम पासी के बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में मंगलवार को दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। मारपीट में विशेषर, उनके छोटे बेटे राजभवन और पौत्री कुसुमा घायल हो गए थे। विशेषर की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया था। बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बहू रेनू की तहरीर पर सुधराम, उनके बेटे प्रदीप, बेटी शशी और उनकी पत्नी राजकुमारी के विरुद्ध केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं। दरवाजे पर बंधे मवेशियों को आसपास के लोग चारा-पानी दे रहे हैं।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक विशेषर के तीन बेटे हैं। वह छोटे बेटे राजभवन की पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। अन्य दो बेटे त्रिभुवन और कालिका प्रसाद परिवार सहित अलग रहते हैं। राजभवन के घायल होने के कारण कालिका प्रसाद पिता के साथ लखनऊ गए थे। तीसरे बेटे त्रिभुवन अहमदाबाद से घर के लिए निकल चुके हैं। राजभवन ही पिता की देखभाल करते थे। विशेषर की मौत से बहू रेनू, पौत्र शनि, कार्तिक और पौत्री सेजल व कान्वी का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष भाले सुल्तान शहीद स्मारक तनुज पाल ने बताया कि प्रकरण में चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मौके पर पुलिस तैनात है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *